भारत में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लाइसेंसी हथियार: रिपोर्ट

गृह मंत्रालय की इस रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2016 की स्थिति के अनुसार, देश में बंदूकों के जारी लाइसेंस की संख्या 33,69,444 है.

Oct 3, 2017, 12:14 IST
MHA report on Indias 34 lakh gun licence 13 lakh in UP
MHA report on Indias 34 lakh gun licence 13 lakh in UP

गृह मंत्रालय द्वारा जारी लाइसेंसी हथियारों के आंकड़ों के अनुसार भारत में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक हथियार धारक व्यक्ति मौजूद हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया कि जम्मू एवं कश्मीर दूसरे स्थान पर है जहां सबसे अधिक लोगों के पास बंदूक रखने का लाइसेंस है.

गृह मंत्रालय की इस रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर 2016 की स्थिति के अनुसार, देश में बंदूकों के जारी लाइसेंस की संख्या 33,69,444 है. बंदूक रखने के सर्वाधिक लाइसेंस उत्तर प्रदेश में है, जहां पर 12,77,914 लोग हथियार रख सकते हैं.

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

•    उत्तर प्रदेश में 12.77 लाख लोगों के पास हथियार रखने का लाइसेंस है जबकि जम्मू-कश्मीर में 3.69 लाख लोगों के पास बंदूक रखने का लाइसेंस है.

•    मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवाद की मार झेल रहे जम्मू-कश्मीर में 3,69,191 लोगों के पास बंदूक के लाइसेंस हैं. इसमें प्रतिबंधित बोर और गैर प्रतिबंधित बोर, दोनों ही तरह के हथियार शामिल हैं.

विस्तृत करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

•    इसी क्रम में, 1980 और 90 के दशक में आतंकवाद से पीड़ित रहे पंजाब में बंदूक के लाइसेंस की संख्या 3,59,349 है. ज्यादातर लाइसेंस राज्य में आतंकवाद के दो दशकों के दौरान जारी किए गए थे.

•    इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके बाद मध्य प्रदेश में 2,47,130 और हरियाणा में 1,41,926 लोगों के पास बंदूक रखने का लाइसेंस है.

•    अन्य राज्यों में राजस्थान में (1,33,968 लाइसेंस), कर्नाटक (1,13,631), महाराष्ट्र (84,050), बिहार (82,585), हिमाचल प्रदेश (77,069), उत्तराखंड (64,770), गुजरात (60,784) और पश्चिम बंगाल (60,525) हैं.

•    दिल्ली में लाइसेंसशुदा बंदूकधारियों की संख्या 38,754 है, जबकि नगालैंड में 36,606, अरुणाचल प्रदेश में 34,394, मणिपुर में 26,836, तमिलनाडु में 22,532 और ओडिशा में 20,588 लाइसेंस जारी किए गए हैं.

•    बसे कम लाइसेंस केंद्र शासित प्रदेशों दमन और दीव तथा दादरा और नागर हवेली में जारी किए गए. इन प्रदेशों में केवल 125-125 लाइसेंस जारी किए गए.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News