जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन पर एनजीटी ने रोक लगाई

एनजीटी ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया कि जंतर मंतर पर प्रदर्शनों पर रोक लगाई जाए क्योंकि इससे रोकथाम एवं प्रदूषण नियंत्रण कानून, 1981 का उल्लंघन हो रहा है.

Oct 6, 2017, 11:02 IST
NGT orders no protests at Jantar Mantar hindi
NGT orders no protests at Jantar Mantar hindi

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने 05 अक्टूबर 2017 को दिल्ली सरकार को आदेश दिया कि जंतर मंतर पर प्रदर्शनों पर रोक लगाई जाए तथा वहां हो रहे ध्वनि प्रदूषण पर भी रोक लगाई जाए. एनजीटी ने यह आदेश पर्यावरण कारणों से सुनाया है.

एक याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति आरएस राठौर ने दिल्ली सरकार, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली पुलिस को आदेश का पालन करने के लिए कहा. अदालत के आदेशानुसार जंतर मंतर पर धरने पर बैठे लोगों, अस्थायी ढांचों व लाउडस्पीकरों को तुरंत हटाया जाना चाहिए.

जलीय सांप की नई प्रजाति खोजी गयी
मुख्य बिंदु

•    एनजीटी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों द्वारा इस इलाके का इस्तेमाल करने से रोकथाम एवं प्रदूषण नियंत्रण कानून, 1981 का उल्लंघन हो रहा है.

•    जंतर मंतर के आस-पास रहने वाले लोगों को शांतिपूर्वक और स्वच्छ माहौल में जीने का हक है. यहां चल रहे प्रदर्शनों से लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है.

•    एनजीटी ने जंतर-मंतर पर धरना देने के लिए एकत्रित हुए लोगों को रामलीला मैदान में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.

•    वरुण सेठी द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि जंतर मंतर पर लाउडस्पीकरों से ध्वनि प्रदूषण की समस्या हो रही है साथ ही यहां बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही से वायु प्रदूषण भी होता है.

•    धरना-प्रदर्शन के नाम पर यहां पशुओं को बांधना, खुले में लोगों का नहाना, गंदगी फैलाना कुछ अन्य ऐसी समस्याएं हैं, जिनके चलते जंतर मंतर और उसके इर्द गिर्द हालात बिगड़े हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News