बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के कुछ ही समय बाद नीतीश कुमार को पुन: बिहार का मुख्यमंत्री बनाया गया. उन्हें भाजपा ने समर्थन दिया है. भारी राजनीतिक गहमा गहमी के बीच मात्र तीन घंटे के भीतर बिहार के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से उलट गए.
26 जुलाई, 2017 शाम 6 बजे तक महागठबंधन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री पद पर बैठे नीतीश कुमार ने 6:30 बजे पद से इस्तीफा दिया और रात 9 बजे तक उन्हें एनडीए का नेता घोषित कर दिया गया.
छठी बार सीएम पद की शपथ
मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को 27 जुलाई, 2017 को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई. महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने के बाद एनडीए सरकार के मुखिया के रूप में नीतीश कुमार राज्य में छठी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.
सुशील कुमार मोदी राज्य के नए उप मुख्यमंत्री बने
नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया. नई सरकार में भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी राज्य के नए उप मुख्यमंत्री होंगे.
भाजपा कोटे अनेक विधायक मंत्री बने
इसके अलावा भाजपा कोटे से दर्जन भर से अधिक विधायकों को भी सरकार में शामिल होने का मौका मिलेगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन के साथ अन्य मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
विधायकों के समर्थन की सूची
नितीश कुमार पक्ष की और से 132 विधायकों के समर्थन की सूची राज्यपाल को सौंपी गई. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नितीश कुमार से मिले. वर्तमान में बिहार विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड के 71 विधायक हैं, भारतीय जनता पार्टी के पास 53 विधायक हैं. जबकि राष्ट्रीय जनता दल के 80 विधायक हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation