उत्तर कोरिया ने हाल ही में जापान पर मिसाइल परीक्षण किया जबकि मिसाइल परीक्षण न करने का उस पर वैश्विक दबाव है. परमाणु हथियारों के परीक्षण के कारण संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं. कई वर्षों से उत्तर कोरिया की कोई मिसाइल जापान के ऊपर से नहीं गई.
यह परीक्षण उत्तर कोरिया ने 29 अगस्त 2017 को किया. उसने जापान की ओर बैलिस्टक मिसाइल दागी, यह मिसाइल होक्काइडो के प्रशांत महासागर में गिर गई. जापान के अनुसार यह मिसाइल उसके विशेष आर्थिक जोन में जाकर गिरी.
जापान ने उत्तर कोरिया की इस हरकत का कड़ा विरोध दर्ज कराया है. जापान के अनुसार वह संयुक्त राष्ट्र की बैठक में यह मुद्दा उठाएगा. ताजा मिसाइल परीक्षण की बात दक्षिण कोरिया के रक्षा विभाग ने कही. दक्षिण कोरिया के रक्षा विभा वह उत्तर कोरिया की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है. पिछले माह ही उत्तर कोरिया ने दो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का प्रक्षेपण किया.
पिछले कुछ समय से उत्तर कोरिया और अमेरिका के मध्य संबंधों में आई कटुता के बाद अमेरिका की उत्तर कोरिया की तरफ बढ़ने की लगातार कोशिशों को देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है.
उत्तर कोरिया ने अमेरिका को युद्ध की खुली चुनौती दी हुई है. उसने ग्वाम में तैनात अमेरिकी सेना पर मिसाइल से हमला करने की भी धमकी दी है. इस पर अमेरिका ने उसे चेताया कि अमेरिका के भी हथियार किसी भी चुनौती से निपटने के लिए एकदम तैयार हैं.
उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षणों के चलते संयुक्त राष्ट्र ने उस पर लागू प्रतिबंधों को आयर बाधा दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation