बेनजीर भुट्टो हत्याकांड मामले में परवेज़ मुशर्रफ भगोड़ा घोषित

Aug 31, 2017, 18:00 IST

पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया साथ ही मुशर्रफ की संपत्ति को जब्त करने के आदेश भी दिए.

Parvez Musharraf Declared Fugitive in Benazir Bhutto Case
Parvez Musharraf Declared Fugitive in Benazir Bhutto Case

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पाकिस्तान आतंकरोधी अदालत ने 31 अगस्त 2017 को फैसला सुनाया. आतंकरोधी अदालत ने दो पुलिसकर्मियों को 17 साल की सजा सुनाई है.

पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया साथ ही मुशर्रफ की संपत्ति को जब्त करने के आदेश भी दिए. अदालत ने अन्य पांच आरोपियों को बरी करने के आदेश जारी किये.

मुख्य बिंदु

•    आतंकवाद विरोधी अदालत के न्यायाधीश असगर खान ने इस मामले में फैसला सुनाया.

•    भुट्टो की हत्या के आरोपी रावलपिंडी के पूर्व सीपीओ सउद अज़ीज़ और रावल टाउन के पूर्व एसपी खुर्रम शहजाद को 17 साल के जेल की सजा सुनाई गई.

•    इसके साथ ही दोनों पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया.

CA eBook


•    पूर्व तानाशाह राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया.

•    मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद एटीसी रावलपिंडी के न्यायाधीश मोहम्मद असगर खान ने फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसे एक दिन बाद सुनाया गया.

पृष्ठभूमि

पाकिस्तान में दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी के लियाकत बाग में एक चुनावी रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी. हत्या के तत्काल बाद मामला दर्ज किया गया था जिसकी सुनवाई 30 अगस्त 2017 को रावलपिंडी में समाप्त हुई. हत्या के समय बेनजीर की उम्र 54 वर्ष थी.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News