
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर 27 जुलाई 2017 को रामेश्वरम में एक स्मारक का उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने वहां अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया.
एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का डिजाइन और इसका निर्माण पी करुमबू में (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) डीआरडीओ ने किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ध्वजारोहण और कलाम की प्रतिमा का अनावरण भी किया.
नरेंद्र मोदी ने एक प्रदर्शनी बस 'कलाम संदेश वाहिनी' को भी रवाना किया. यह बस देश के अनेक राज्यों से होते हुए 15 अक्तूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी. कलाम की जयंती 15 अक्तूबर को है.
गौरतलब है कि 27 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलॉन्ग में अब्दुल कलाम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वे आईआईएम में लेक्चर दे रहे थे. 15 अक्टूबर, 1931 को रामेश्वरम में जन्मे एपीजे अब्दुल कलाम वर्ष 2002 से 2007 तक देश के 11वें राष्ट्रपति भी रहे. उन्हें वर्ष 1997 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation