सऊदी अरब में हाल ही में पहली बार किसी महिला को खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान को बहु-खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. राजकुमारी रीमा पुरुष और महिला खेलों से जुड़े संघ की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला हैं. उन्हें इससे पहले अगस्त 2016 में भी मंत्रिमंडल में खेल मंत्रालय के बराबर जगह दी गई थी.
रोजर फेडरर ने शंघाई मास्टर्स टेनिस खिताब जीता
सऊदी अरब में महिलाओं को सर्वाजनिक जगहों पर खेलने की पाबंदी है. महिलाओं के लिए बने निजी खेल परिसरों को भी धार्मिक रूढ़िवादियों का विरोध झेलना पड़ता है. राजकुमारी रीमा अमेरिका में सऊदी अरब के पूर्व राजदूत बंदर बिन सुल्तान की बेटी है.
हाल ही में सऊदी अरब में महिलाओं के लिए बनाए गए कई कानूनों में बदलाव किए गए हैं जिन्हें दुनियाभर में खूब सराहा गया. कुछ समय पहले ही सऊदी के शासक सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद ने देश में महिलाओं को ड्राइविंग करने की इजाजत दी.
वहीं इस बार सऊदी अरब ने अपने 87वें वार्षिक राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए महिलाओं को पहली बार एक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आमंत्रित किया था. इससे पहले तक सऊदी अरब में स्पोहर्ट्स एरिया में होने वाले समारोहों में महिलाओं की एंट्री पर पूरी तरह पाबंदी थी. बता दें कि सऊदी अरब में महिलाओं हेतु सख्त कानून हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation