फिल्मकार एस.एस. राजामौली को वर्ष 2017 हेतु प्रतिष्ठित अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को फिल्म निर्माता राजामौली को तेलुगू फिल्म उद्योग में उनके योगदान हेतु प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. राजामौली दक्षिण भारतीय फिल्मों के फिल्मकार हैं.
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के अनुसार एस.एस. राजामौली को वर्ष 2017 हेतु प्रतिष्ठित अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) अवॉर्ड उनके द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाहुबली' के लिए प्रदान किया गया. यह पुरस्कार प्रेरणा देने और लोगों को प्रेरित करने के लिए है. पुरस्कार समारोह में एएनआर के बेटे नागार्जुन अक्कीनेनी और फिल्म उद्योग के अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद थे.
अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) अवॉर्ड -
- अक्किनेनी नागेश्वर राव भी एक फिल्म निर्माता और निर्देशक थे. उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में एएनआर के नाम से भी जाना जाता है.
- उनका जन्म 20 सितम्बर 1923 को रामापुरम जनपद कृष्णा हैदाराबाद में हुआ.
- एएनआर अवॉर्ड से उन फिल्म कलाकारों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कलात्मक, सांस्कृतिक और व्यवसायिक छाप छोड़ी है.
- वर्ष 2005 में अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) पुरस्कार प्रदान करने का सिलसिला शुरू किया गया.
- अब तक देव आनंद, शबाना आजामी, अंजलि देवी, वैजयंतीमाला बाली, लता मंगेशकर, के. बालचंदर, हेमा मालिनी, श्याम बेनेगल और अमिताभ बच्चन जैसी फिल्मी हस्तियां को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
एस.एस. राजामौली के बारे में-
- राजामौली का जन्म कर्नाटक के रायचुर में 10 अक्टूबर 1973 को हुआ था. वह मूलतः आंध्र प्रदेश में पश्चिमी गोदावरी ज़िले में कोवुर शहर के निवासी हैं.
- इससे पूर्व एस.एस. राजामौली को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. जिनमे नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड, तीन फ़िल्मफेयर अवॉर्ड, नंदी अवॉर्ड, आईआईएफए और स्टार वर्ल्ड इंडिया से 2012 में इंटरटेनर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड है. वर्ष 2016 में राजामौली को केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया.
- फ़िल्मी दुनिया तो एसएस राजामौली को विरासत में मिली. इनके पिता विजयेंद्र प्रसाद टॉलीवुड के लोकप्रिय स्क्रिपराइटर हैं.
- राजामौली ने कक्षा चार तक कोवुर में और बारहवीं उन्होंने एलुर से किया.
- 2009 में राजामौली ने 'मगाधीरा' और 2012 में ईगा फ़िल्म को निर्देशित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation