रिलायंस इंजस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) विश्व की तीसरी सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बन गई. प्लैट्स टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी द्वारा जारी की गई रैंकिंग के अनुसार आरआईएल पांच पायदान उछलकर तीसरे स्थान पर आ गया है.
सूची में पहले स्थान पर रूस की गैस कंपनी गजर्पोम (Gazrpom) और दूसरे पर जर्मनी की ई.ऑन कंपनी है. दूसरी भारतीय कम्पनी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) वर्ष 2017 में सातवें स्थान पर आ गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन किया
रूस की गैस कंपनी गजर्पोम (Gazrpom) ने अमेरिकी ऑयल एंड गैस कंपनी एक्सॉनमोबिल की जगह ली है, जो पिछले 12 वर्षों से पहले स्थान पर कायम थी. विश्व का सबसे बड़ा कोल उत्पादक कोल इंडिया लिमिटेड बीते वर्ष की 38वीं पोजिशन से खिसकर 45वें स्थान पर आ गया.
बीते वर्ष 2016 में कंपनी की रैंकिंग 14वीं थी. वर्ष 2017 में आईओसी की रैंकिंग में तेज उछाल देखने को मिला. वर्ष 2015 में कंपनी की रैंकिंग 66 थी. वहीं, वर्ष 2017 में ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की रैंकिंग 11वीं है. यह बीते वर्ष 20वें पायदान पर थी.
शिंजो आबे ने जापान में मध्यावधि चुनावों की घोषणा की
प्लैट्स के अनुसार एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग में इस बार कुल 14 भारतीय एनर्जी कंपनियों ने इस सूची में जगह बनाई. यह संख्या बीते वर्ष कि तुलना में एक कम है. दुनिया की सबसे बड़ी रिफायनरी कॉम्पेक्स की मालिक रिलायंस बीते वर्ष 7वें स्थान पर रही थी.
इस सूची में अन्य भारतीय कंपनियों में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (39वें), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (48वें), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (81वें) और गेल इंडिया लिमिटेड (106वें) स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation