संयुक्त राष्ट्र के रासायनिक हथियार संबंधी प्रस्ताव पर रूस का वीटो

Oct 26, 2017, 10:08 IST

अमेरिका ने सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर वीटो अधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर रूस की निंदा की है.

Russia vetoes UN resolution to extend inspection of chemical attacks in Syria
Russia vetoes UN resolution to extend inspection of chemical attacks in Syria

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में सीरिया युद्ध के दौरान रासायनिक हमलों के इस्तेमाल की जांच संबंधी एक प्रस्ताव सभा में पेश किया गया. सभी सदस्य देशों ने इस पर अपना मत दिया जिसमें रूस से वीटो किया.

इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में रासायनिक हमलों की जांच मे अवधि विस्तार करने के अनुबंध पर चर्चा की गयी. संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत वेस्ले नेबियनिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की जांच तटस्थ है, जिसका किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जा सकता है.

गिना मिलर ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली अश्वेत व्यक्ति बनीं


गौरतलब है कि रूस ने बशार असद का समर्थन करते हुए सुरक्षा परिषद में नए प्रस्ताव का स्वागत किया है. मतगणना में 11 देशों ने जांच में एक वर्ष का विस्तार किया. रूस और बोलीविया ने इस कदम के खिलाफ मतदान किया, जबकि चीन और कजाकिस्तान मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे.

अमेरिका का रुख

अमेरिका ने सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की जांच कर रहे एकमात्र आधिकारिक मिशन की अवधि बढ़ाने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर वीटो अधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर रूस की निंदा की है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इस प्रकार के प्रस्ताव को कई बार बाधित किया है. रूस ने आतंकवादियों और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन समेत रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने वालों को जिम्मेदार ठहराने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कदम को बाधित किया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News