स्वच्छता जन आंदोलन में लोगों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए तथा उन्हें ‘स्वच्छता सर्वेक्षण - 2018’ के साथ जोड़ने के लिए 31 जुलाई 2017 को आवास और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा एक गीत पेश किया जिसका शीर्षक है - ‘स्वच्छता की ज्योति जगी है’.
• स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ लोगों को जोड़ने के लिए इसका सोशल मीडिया सहित विभिन्न मंचों पर व्यापक उपयोग किया जाएगा.
• इस गीत को बाबुल सुप्रियो, उदित नारायण, श्रेया घोषाल, अल्का याज्ञनिक, आकृति कक्कड़ और शान बेनर्जी तथा बच्चों ने मिलकर गाया है.
• गीत में अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर के संदेश भी शामिल हैं.
• इसे जाने-माने गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है और निर्माता मुकेश भट्ट ने स्वेच्छा से इसे मंत्रालय के लिए तैयार किया जबकि शंकर महादेवन ने इसे संगीतबद्ध किया.
• गीत की पहुंच बढ़ाने के लिए इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी डब किया जाएगा.
Latest Stories
भारतीय रेलवे ने पहली बार पटरियों पर लगने वाले डिटैचेबल सोलर ट्रैक पैनल किया लांच, देखें डिटेल्स
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 20 अगस्त 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का टाइटल किसने जीता?
एक पंक्ति मेंमनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, जानें अब कहाँ करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation