द मेकिंग ऑफ़ इंडिया; द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ब्रिटिश एंटरप्राइज
करतार लालवानी द्वारा रचित पुस्तक ‘द मेकिंग आफ इंडिया: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ब्रिटिश इंटरप्राइज’ अप्रैल 2016 में चर्चा में रही. इसमें ब्रिटिश राज के दौरान भारत में पनपी एकता के बारे में लिखा गया है.
इस पुस्तक द्वारा औपनिवेशिक शासन की कई सकारात्मक पहलू सामने आये.
पुस्तक का आरंभ 17वीं सदी में आरंभ होती है जब छोटे समुद्री द्वीप से नए अवसरों की तलाश में 11000 मील की यात्रा के लिए समुद्री जहाजों को रवाना किया गया.
करतार सिंह लालवानी
• 1931 में कराची में जन्मे करतार बंटवारे के बाद 1947 में मुम्बई आ गए.
• वह 1956 में चेलेसिया में फार्मेसी की पढ़ाई के लिए लंदन आ गए.
• इसके पश्चात उन्होंने बॉन विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट किया. वह वीटा बायोटिक्स के संस्थापक अध्यक्ष हैं.
• उन्होंने अपनी पुस्तक में इसका विस्तार से उल्लेख किया है कि किस तरह से 19वीं और 20वीं शताब्दी में ब्रिटिश उपक्रम और उसके योगदान ने बहु सांस्कृतिक, बहु भाषी तथा वृहद भारतीय उपमहाद्वीप के बंटे हुए क्षेत्रों में भारत को एकीकृत करने में मदद की.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation