अनस्टॉपेबल: माय लाइफ सो फार: मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा द्वारा लिखित पुस्तक अनस्टॉपेबल: माय लाइफ सो फार का सितंबर 2017 में लोकार्पण किया गया.
इस पुस्तक में बताया गया है कि शारापोवा किस प्रकार एक साधारण व्यक्ति से टेनिस स्टार बन गयीं और यहां तक पहुंचने में उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ा.
पुस्तक में बताया गया है कि सत्रह वर्षीय मारिया शारापोवा ने दो बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को प्रतिष्ठित विंबलडन में हराकर रातोंरात सनसनी हासिल की थी.
शारापोवा ने अपने प्रमुख मैचों तथा रिलेशनशिप्स के बारे में भी खुलकर बात की है, इसमें उन्होंने अपने कोच, दोस्तों, बॉयफ्रेंड एवं उनके मेनेजर, पिता एवं चुनिंदा फैन्स के बारे में भी जिक्र किया है.
मारिया शारापोवा
• मारिया यूरीएवना शारापोवा का जन्म जन्म 19 अप्रैल 1987 को रूस के साइबेरिया प्रांत में हुआ था.
• वर्ष 1993 में छह वर्ष की आयु में शारापोवा बेहतर भविष्य की तलाश में पिता यूरी के साथ रूस छोड़कर अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में चली गई थीं.
• महज 17 साल की उम्र में 2004 का विंबलडन खिताब जीतते हुए टेनिस जगत में छा जाने वाली शारपोवा ने 2006 में यूएस ओपन जीता और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गयीं.
• शारापोवा ने 2008 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन ख़िताब जीता तथा 2012 में फ्रेंच ओपन ख़िताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation