अमेरिका ने हाल ही में ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. ट्रम्प प्रशासन द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार ईरान की कुछ कम्पनियों को अमेरिकी वित्तीय प्रणाली में गड़बड़ करने का दोषी पाया गया जिसके चलते यह निर्णय लिया गया.
अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मुचिन ने जारी बयान में कहा, "वित्त विभाग ईरान की उकसावे वाली गतिविधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाना जारी रखेगा." वित्त विभाग इन इकाइयों और लोगों की सभी परिसंपत्तियों को फ्रीज करेगा.
मुख्य बिंदु
• अमेरिकी वित्तीय प्रणाली पर शत्रुतापूर्ण साइबर हमलों आदि के आरोप में ईरान की 11 कंपनियों तथा व्यक्तियों को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया.
• अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन टी म्युचिन ने मीडिया को दी गयी जानकारी में कहा कि अमेरिका का वित्त विभाग ईरान की भड़काऊ कार्रवाइयों का जवाब देने के लिए कड़े कदम उठाना जारी रखेगा.
• ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ईरान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है.
• इससे पहले अमेरिका ने ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिलाइल का परीक्षण किये जाने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation