10 अक्टूबर: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
विश्व भर में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ 10 अक्टूबर 2017 को मनाया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2017 के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का मुख्य विषय ‘कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य’ रखा गया. मानसिक स्वास्थ्य के प्रति कार्यस्थल पर भी जागरूकता जरूरी है. कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य विषय थीम पर ही इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगों जागरूक करना है. हर किसी के जीवन में स्थाई रूप से अपने पैर पसार चुका तनाव, व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व भर के 350 मिलियन से अधिक लोग मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं. मानसिक रूप से स्वस्थ न होने के कारण व्यक्ति की कार्यक्षमता पर प्रभाव पड़ता है और वह अपने कार्य को ठीक से नहीं कर पाता है. हाल ही में हुए शोधों से यह जानकारियां प्राप्त हुई हैं की मासिक स्वास्थ्य की दृष्टि से खान-पान महत्वपूर्ण भूमिका रखता है.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस:
विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ द्वारा मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने और अपने मन का आत्मनिरीक्षण करके अपने व्यक्तित्व विकारों व मानसिक विकृतियों को सक्रिय रूप से पहचानने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिवस पहली बार वर्ष 1992 में मनाया गया था.
हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation