टाइम मैगजीन ने 20 नवंबर 2014 को विश्व के 25 सर्वश्रेष्ठ अविष्कारों की सूची जारी की, जिसमें भारत के मंगलयान को भी शामिल किया गया. इस सूची में ब्ल्यू रूम और ओस्मो को भी शामिल किया गया.
सूची के सर्वश्रेष्ठ अविष्कार इस प्रकार है-
- द रीयल लाइफ हॉवरबोर्ड- यह एक प्रकार का स्केटबोर्ड है, जो एक मैजिक कॉरपेट की तरह काम करता है.
- सुपरस्मार्ट स्पेसक्राफ्ट- इसरो द्वारा बनाए गए मंगलयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया.
- नाभिकीय संलयन का परीक्षण करने वाला रिएक्टर- मिरर कंफाइनमेंट (लंबवत् ऊर्जा में वृद्धि) तकनीक द्वारा एक ट्रक में लगाए जा सकने में सक्षम, जिससे नाभिकीय संलयन को नियंत्रित किया सकता है.
- वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी- यह एक तकनीक है, जिसके द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र का निमार्ण किया जाता है, जो मात्र 08 फीट की दूरी से बिजली उपकरण में हदल जाता है.
- 3D प्रिटिंग डिवाइस- इस तकनीक के द्वारा प्लास्टिक या किसी अन्य पदार्थ के डिजिटल ब्लयूप्रिंट से किसी ऑब्जेक्ट में बदला जा सकता है.
- एप्पल स्मार्ट वॉच- टच स्क्रीन की सुविधा वाली इस घड़ी को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
- प्राइवेसी की सुरक्षा करने वाला स्मार्ट फोन- इस स्मार्ट फोन को ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाटा प्राइवेसी की सुरक्षा करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है.
- स्मार्ट कूलर- विश्व के सबसे छोटे बहुपयोगी पार्टी कूलर में खाना और पेय पदार्थ स्टोर के जा सकते हैं. इसमें लेड लाइट, यूएसबी चार्जर और ब्लयूटूथ की सुविधा भी दी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation