प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली में आयोजित सेवा क्षेत्र पर वैश्विक प्रदर्शनी में भारत के हेल्थकेयर पोर्टल का उद्घाटन किया. यह पोर्टल एक प्रामाणिक और गतिशील जानकारी का स्रोत होगा. इस पोर्टल का उपयोग वैश्विक स्तर पर किया जा सकेगा.
वर्तमान में इस पोर्टल को 124 मान्यता प्राप्त चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ा गया है. जिसमे 93 चिकित्सा केन्द्रों, 30 आयुर्वेद और कल्याण केंद्रों और 1 विशेष श्रेणी के केन्द्रों को शामिल किया गया है.
इनमे से 74 सुविधायें को टीयर1 शहरों में और बाकी सुविधाओं को टीयर2 शहरों में प्रदान किया गया है.
इस हेल्थकेयर पोर्टल को वेबसाईट ‘www.indiahealthcaretourism.com’ पर देखा जा सकता है.
हेल्थकेयर पोर्टल के बारे में
• यह हेल्थकेयर पोर्टल केंद्र सरकार, वाणिज्य विभाग और सेवाएं निर्यात संवर्धन परिषद के द्वारा विकसित किया गया है.
• यह पोर्टल भारत में अस्पताल और यात्रा से संबंधित जानकारी देगा.
• इस पोर्टल पर संस्थाओं द्वारा की गई मुख्य चिकित्सा और कल्याण प्रक्रियाओं को डाला गया है.
• पोर्टल पर भारत में उपचारों का लाभ, भारत के अस्पतालों में उपचार से संबंधित लागत, प्रवास पर टैरिफ विकल्प आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation