केंद्र सरकार ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (गेल) को 1 फरवरी 2013 को महारत्न कंपनी का दर्जा दिया. इसी के साथ महारत्न का दर्जा प्राप्त कंपनियों की संख्य 5 से बढ़कर 7 हो गई. इससे पहले भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (गेल) को नवरत्न का दर्जा प्राप्त था. केंद्र सरकार ने फरवरी 2013 तक 14 कंपनियों को नवरत्न और 68 (श्रेणी -1 में 52 और श्रेणी-2 में 16) कंपनियों को मिनीरत्न का दर्जा प्रदान किया.
महारत्न का दर्जा प्राप्त कंपनियों की सूची निम्नलिखित है:
1. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
2. कोल इंडिया लिमिटेड
3. गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (गेल)
4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
5. एनटीपीसी लिमिटेड
6. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
7. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड
महारत्न दर्जा प्राप्त कंपनियों को ज्यादा स्वायत्ता दी जाती है. उन्हें अपने स्तर पर किसी एक परियोजना में 5000 करोड़ रुपए तक निवेश की स्वतंत्रता होती है. जबकि नवरत्न कंपनी के लिए यह राशि 1000 करोड़ रुपए की होती है. नवरत्न की दर्जा प्राप्त कंपनी से महारत्न का दर्जा प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निम्नलिखित शर्तें रखी गई हैं:
• औसत वर्षी कारोबार 25000 करोड़ रुपए से ज्यादा
• कर भुगतान के बाद प्रति वर्ष कुल लाभ 5000 करोड़ रुपए (बीते 3 वर्षों में लगातार)
• पिछले 3 वर्षों में कंपनी की कुल कीमत 15000 करोड़ रुपए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation