मैसूर के अंतिम शासक टीपू सुल्तान के हथियारों के संग्रह की नीलामी छह मिलियन पाउंड (56.86 करोड़ रुपये) में की गई. यह नीलामी लंदन स्थित बोनहैम्स नीलामी घर ने 21 अप्रैल 2015 को आयोजित की.
‘बोनहैम्स इस्लामिक एंड इंडियन आर्ट सेल’ नाम से लंदन में आयोजित हथियारों के संग्रह की नीलामी में 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान से जुड़ी कुल 30 ऐतिहासिक वस्तुओं को रखा गया. इन हथियारों को खरीदने वालों के नाम को संस्था की ओर से सार्वजनिक नहीं किया गया.
इस संग्रह में उनकी कटार, अन्य रत्न जडि़त तलवारें, लोहे की टोपी, बंदूक, शिकार किए पक्षियों की कलाकृति, कढ़ाई किए तरकस, पिस्तौल और तीन पाउंड की एक कांसे की तोप नीलामी के लिए रखी गई थी.
शीर्ष श्रेणी में टीपू सुल्तान की दुर्लभ रत्न-जडित और बाघ के सिर वाली मूठ वाली तलवार 2154500 पाउंड में बिकी. अनुमान था कि इसकी 60000 पाउंड से लेकर 80000 पाउंड की कीमत मिलेगी.
टीपू सुल्तान के बारे में
टीपू सुल्तान का जन्म 20 नवंबर 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली (यूसुफ़ाबाद) (बंगलौर से लगभग 33 (21 मील) किमी उत्तर मे) हुआ था. उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था. उनके पिता का नाम हैदर अली और माता का नाम फ़क़रुन्निसा था.
टीपू सुल्तान को टाइगर ऑफ मैसूर कहा जाता था. बाघ उनका प्रतीक चिह्न था, इसलिए उनसे जुड़ी हर वस्तु पर यह चिह्न दिखाई देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation