रूस और अर्जेंटीना के मध्य 23 अप्रैल 2015 को आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर समझौता हुआ.
इस समझौते में अर्जेंटीना की ओर से राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर और रूस की ओर से रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन ने भाग लिया.
समझौते पर हस्ताक्षर रूस की राजधानी मास्को में हुए.
समझौते के बारे में
• रूस ने अर्जेंटीना की नेक्युन नदी पर पनबिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की.
• समझौते में रूस का रोसएटम (ROSATOM) परमाणु निगम अर्जेंटीना के अटूचा में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने पर सहमत हुई है.
• रक्षा सम्बन्धी सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
दोनों राष्ट्रों के नेता द्विपक्षीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर के स्थान पर अपनी राष्ट्रीय मुद्राओं के इस्तेमाल पर विचार करने के लिए सहमत हुए.
टिप्पणी
रूस ने यूक्रेन में संकट के कारण यूरोपीय संघ और अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों से निपटने के लिए एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिकी देशों के प्रति अपनी नीति में परिवर्तन किया है.
दूसरी ओर अर्जेंटीना ने अमेरिका के हेज फंड में ऋण का पुनर्गठन करने के उद्देश्य से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation