नानजिंग में दूसरे एशियाई युवा खेलों में कुश कुमार ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक 19 अगस्त 2013 को जीता. स्क्वाश एकल वर्ग के फाइनल में चेन्नई के युवा खिलाड़ी कुश कुमार ने मलेशिया के मोहम्मद शफिक मोहम्मद कमाल के खिलाफ 11-9, 5-11, 11-9, 11-7 से जीत दर्ज की.
इसके साथ ही टेबल टेनिस में भारत के अभिषेक यादव ने कांस्य पदक जीता. भारत को इस प्रतियोगिता में कुल चार पदक मिल हैं. एम कविता देवी और टी चालचनहिमा ने क्रमश: लड़कियों के जूडो और लड़कों के कुश्ती में पहले दिन कांस्य पदक जीते थे.
विदित हो कि वर्ष 2012 के अंत में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारत की सदस्यता को अस्थाई तौर पर फ्रीज किया, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों को स्वतंत्र ओलंपिक खिलाड़ी के रुप में खेलों में भाग लेना पड़ता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation