वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स (विलियमस बहनों) ने लंदन ओलंपिक-2012 टेनिस के महिला युगल का स्वर्ण पदक जीत लिया. इसी जीत के साथ सेरेना विलियम्स ओलिंपिक में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी बन गईं. विलियमस बहनों ने महिला युगल के फाइनल में चेक गणराज्य की आंद्रिया हालवाचकोवा और लूसी हरडेस्का को 6-4, 6-4 से पराजित किया.
विलियमस बहनों ने इससे पहले सिडनी ओलिंपिक 2000 और बीजिंग 2008 में महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता था. विलियमस बहने अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं.
वीनस ने इसके अलावा सिडनी ओलिंपिक 2000 में एकल का स्वर्ण पदक जीता था. जबकि उनकी छोटी बहन सेरेना ने 4 अगस्त 2012 को लंदन ओलंपिक में रूस की मारिया शारापोवा को हराकर महिला एकल में स्वर्ण पदक जीता.
वीनस और सेरेना इसके साथ ही तीन अलग-अलग ओलिंपिक में पदक जीतकर स्पेन की कोचिंता मार्तिनेज के क्लब में शामिल हो गईं. कोचिंता मार्तिनेज ने वर्ष 1992 और वर्ष 2004 में रजत और वर्ष 1996 में कांस्य पदक जीता था.
भारत के योगेश्वर ने ग्रीष्म ओलंपिक-2012 के कुश्ती के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता
सुशील कुमार भारत के ओलंपिक इतिहास में लगातार दूसरी बार पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय पहलवान
लंदन ओलंपिक 2012 का समापन, भारत को 6 पदक
जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
ब्रिटेन की लॉरा ट्रॉट ने लंदन ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग 500 मीटर टाइम ट्रायल ओमनियम में स्वर्ण जीता
अल्जीरिया के तौफीक माख्लौफी ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण जीता
हंगरी के रुडॉल्फ डोंबी और रोनाल्ड कोकेनी को पुरुषों की 1000 मीटर कयाकिंग (युगल) स्पर्धा का स्वर्ण
लंदन ओलंपिक 2012 में भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने कांस्य पदक जीता
सेरेना विलियम्स करियर गोल्डन ग्रैंडस्लैम और ओलिंपिक स्वर्ण जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं
डॉमिनिक के फेलिक्स सांचेज ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता
शेली फ्रेजर ने लगातार दो ओलंपिक में 100 मीटर फर्राटा दौड़ का स्वर्ण जीतने वाली विश्व की तीसरी महिला
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने लंदन ओलंपिक 2012 के टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीता
लंदन ओलंपिक 2012 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता
अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक खेलों में 18वां स्वर्ण पदक जीत, संन्यास लिया
लिथुआनिया की 15 वर्षीय तैराक रूटा मेलउटायटे ने ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग तैराकी में स्वर्ण जीता
भारत के निशानेबाज विजय कुमार को ओलंपिक 2012 की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक
अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स के नाम ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड
30वें ओलंपिक खेल 2012 का ब्रिटेन की राजधानी लंदन में प्रारंभ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation