ब्रिटेन की साइकिल चालक खिलाड़ी लॉरा ट्रॉट ने लंदन ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग की 500 मीटर टाइम ट्रायल ओमनियम में स्वर्ण पदक जीता. 8 अगस्त 2012 को हुई इस रेस को पूरा करने के लिए लॉरा ट्रॉट ने 35.110 सेकेंड का समय लिया.
महिला वर्ग की 500 मीटर टाइम ट्रायल ओमनियम स्पर्धा में अमेरिका की साराह हैमर ने रजत और ऑस्ट्रेलिया की एनेट एडमंडसन ने कांस्य पदक जीता.
लंदन ओलंपिक 2012 की महिला वर्ग टीम साइक्लिंग स्पर्धा में ब्रिटेन की टीम ने स्वर्ण पदक जीता. इस टीम में डेनिएल किंग (Danielle King) और जॉआना रॉसेल (Joanna Rowsell) के साथ लॉरा ट्रॉट (Laura Trott) भी थीं.
भारत के योगेश्वर ने ग्रीष्म ओलंपिक-2012 के कुश्ती के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता
सुशील कुमार भारत के ओलंपिक इतिहास में लगातार दूसरी बार पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय पहलवान
लंदन ओलंपिक 2012 का समापन, भारत को 6 पदक
जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
अल्जीरिया के तौफीक माख्लौफी ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण जीता
हंगरी के रुडॉल्फ डोंबी और रोनाल्ड कोकेनी को पुरुषों की 1000 मीटर कयाकिंग (युगल) स्पर्धा का स्वर्ण
लंदन ओलंपिक 2012 में भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने कांस्य पदक जीता
वीनस और सेरेना विलियम्स ने लंदन ओलंपिक-2012 के टेनिस के महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता
सेरेना विलियम्स करियर गोल्डन ग्रैंडस्लैम और ओलिंपिक स्वर्ण जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं
डॉमिनिक के फेलिक्स सांचेज ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता
शेली फ्रेजर ने लगातार दो ओलंपिक में 100 मीटर फर्राटा दौड़ का स्वर्ण जीतने वाली विश्व की तीसरी महिला
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने लंदन ओलंपिक 2012 के टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीता
लंदन ओलंपिक 2012 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता
अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक खेलों में 18वां स्वर्ण पदक जीत, संन्यास लिया
लिथुआनिया की 15 वर्षीय तैराक रूटा मेलउटायटे ने ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग तैराकी में स्वर्ण जीता
भारत के निशानेबाज विजय कुमार को ओलंपिक 2012 की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक
अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स के नाम ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड
30वें ओलंपिक खेल 2012 का ब्रिटेन की राजधानी लंदन में प्रारंभ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation