सी मंजुला ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद से 31 जनवरी 2013 को इस्तीफा दिया. सी मंजुला ने इस्तीफा देते हुए राज्य सरकार पर संगठन को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. सी मंजुला को जनवरी 2011 में कर्नाटक राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
विदित हो कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सी मंजुला ने आरोप लगाया कि महिलाओं के साथ हिंसा को रोकने के लिए आयोग की ओर से की गई सिफारिशों को सरकार ने स्वीकार नहीं किया. चलती ट्रेन से फेंकी गई लड़की को राहत देने और राज्य के विभिन्न हिस्सों से लापता हो रही लड़कियों के संबंध में की गई सिफारिशों को भी मंजूर नहीं किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation