भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने 08 नवम्बर 2017 को एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. उन्होंने इसी के साथ एशियाई चैंपियनशिप में 5वां स्वर्ण पदक हासिल कर लिया.
एमसी मैरी कॉम ने नॉर्थ कोरिया की किम ह्यांग मी को 5-0 से हराया. ये मुकाबला आसान नहीं था काफी मुश्किलें आईं लेकिन आखिर में मैरी कॉम विजेता बनकर निकलीं. अपने पूरे मुक्केबाजी कैरियर में अब तक, मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता है.
वर्ष 2014 एशियाई खेलों के बाद मैरी कॉम का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है और एक साल में उनका पहला पदक है.
भारत ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 20 पदक जीते
मैरी कॉम के बारे में:
• मैरी कॉम का जन्म 1 मार्च 1983 को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हुआ था.
• वे एक भारतीय महिला मुक्केबाज हैं.
• मैरी कॉम पांच बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं.
• मैरी कॉम ने वर्ष 2001 में प्रथम बार नेशनल वुमन्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती. अब तक वह 10 राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी है.
• उन्हें वर्ष 2003 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया और वर्ष 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
• उनके जीवन पर एक फिल्म भी बनी जिसका प्रदर्शन वर्ष 2014 मे हुआ. इस फिल्म में उनकी भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई.
• मैरी कॉम का कैरियर वर्ष 2000 में शुरू हुआ जब उन्होंने मणिपुर राज्य महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप और पश्चिम बंगाल में क्षेत्रीय चैम्पियनशिप में जीत हासिल की.
• उन्होंने वर्ष 2001 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा शुरू कर दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation