करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए बेस्ट मोबाइल एप्प

Nov 23, 2017, 15:57 IST

करेंट अफेयर्स के बारे में बात करें तो इस विषय पर भी ढेरों एप्प मौजूद हैं लेकिन उनमें से कुछ ही हैं जो सटीक, ज्ञानवर्धक तथा भरोसेमंद जानकारी प्रदान करते हैं.

Which is the best Android app for current affairs
Which is the best Android app for current affairs

आजकल सबकुछ मोबाइल पर उपलब्ध है, घूमने-फिरने, खाना बनाने, जीवनशैली से लेकर पढ़ाई-लिखाई  तक सबकुछ मोबाइल पर मौजूद है. अब तो जिस भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता होती है लोग तुरंत मोबाइल एप्प ढूंढकर उसे खंगालने लगते हैं. करेंट अफेयर्स विषय भी इससे अछूता नहीं है.

करेंट अफेयर्स के बारे में बात करें तो इस विषय पर भी ढेरों एप्प मौजूद हैं लेकिन उनमें से कुछ ही हैं जो सटीक, ज्ञानवर्धक तथा भरोसेमंद जानकारी प्रदान करते हैं. इसलिए यह जानना आवश्यक है कि करेंट अफेयर्स संबंधित किस मोबाइल एप्प को डाउनलोड किया जाये.

गूगल प्ले पर जब आप करेंट अफेयर्स टाइप करते हैं तो आपको कई मोबाइल एप्प दिखते हैं. इनमें से कुछ दावा करते हैं कि वे करेंट अफेयर्स की सारी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध करा रहे हैं जबकि कुछ अपनी रैंकिंग को सर्वश्रेष्ठ बताकर डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करते हैं.

सटीक जानकारी
यूं तो विभिन्न मोबाइल एप्प करेंट अफेयर्स विषय पर मौजूद हैं लेकिन जागरण जोश एप्प आपको अपनी अलग पहचान सुनिश्चित कराने में समर्थ है. इसका कारण है कि यह हिंदी और अंग्रेजी में करेंट अफेयर्स की जानकारी तो देता ही है साथ ही इसमें दी जाने वाली नवीनतम खबरें आपको अप-टू-डेट रखती हैं. यह भी महत्वपूर्ण तथ्य है कि इसमें दी गयी जानकारी भरोसेमंद स्रोत से ली जाती है.

ज्ञानवर्धक, सटीक और तरतीब से दिए गये विषय पढ़ने वाले को आसानी से समझ आ जाते हैं और उसे अलग-अलग जगह पर इन्टरनेट खंगालना नहीं पड़ता. इसके अतिरिक्त जागरण जोश की मोबाइल एप्प में एक खासियत यह भी है कि इसमें परीक्षानुसार करेंट अफेयर्स की जानकारी दी गयी है.

Rojgar Samachar eBook

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
करेंट अफेयर्स की खबरों के अतिरिक्त यह भी देखें कि उससे जुड़े प्रश्न भी उस एप्प पर उपलब्ध हैं या नहीं. चूंकि परीक्षा में केवल करेंट अफेयर्स की खबरें ही नहीं उससे जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं. इसलिए यह बेहतर होगा यदि आपको करेंट अफेयर्स की खबरें तथा उससे जुड़े प्रश्न एक ही स्थान पर मिल जायें.

यहां हम फिर एक बार जागरण जोश के करेंट अफेयर्स एप्प का नाम लेना चाहेंगे क्योंकि इस एप्प पर न केवल करेंट अफेयर्स की नवीनतम जानकारी उपलब्ध है बल्कि उससे जुड़ी प्रश्नोत्तरी भी मौजूद है. यहां आप उन प्रश्नों से रूबरू हो सकते हैं जिन्हें परीक्षा में पूछा जा सकता है.


सम्बंधित विषय
करेंट अफेयर्स का दायरा बहुत बड़ा है जिसमें हर विषय समा जाता है, इसलिए यदि आपको एक विषय के साथ अतिरिक्त विषय भी पढ़ने को मिले तो वह सोने पर सुहागा हो सकता है. मान लीजिये आप बॉडी बिल्डिंग एप्प डाउनलोड कर रहे हैं यदि इसमें एक्सरसाइज़ के साथ डाइट के बारे में भी बताया जाए तो लोग क्यों नहीं इसे डाउनलोड करेंगे. इसी प्रकार जागरण जोश के करेंट अफेयर्स मोबाइल एप्प के साथ आप सामान्य ज्ञान विषय पर लिखे गये ज्ञानवर्धक लेख भी पढ़ सकते हैं.

कोई भी विषय अपने आप में पूर्ण नहीं होता जब तक कि उसमें दूसरे विषय न जुड़े हों. करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जो विश्व के सभी विषयों को अपने में समाहित करता है. यह न तो इतिहास होता है न ही समाचार. इसे रुचिकर बनाना तथा छात्रों की आवश्यकता के अनुसार इसे मुहैया कराना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व है.

यह भी पढ़ें: भारत में करेंट अफेयर्स की सर्वश्रेष्ठ और भरोसेमंद वेबसाइट

एप्प की स्पीड
यदि आप 4जी फोन इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन मोबाइल एप्प क्लिक करने के बहुत देर बाद खुलता है तो इससे छात्र के समय और धन दोनों की हानि होती है. इसी बात का विशेष ध्यान रखते हुए जागरण जोश करेंट अफेयर्स मोबाइल एप्प को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे यह डाउनलोड पूरा होने पर क्लिक किये गये विषय पर तुरंत जानकारी दिखाता है.

मान लीजिये कि आपने करेंट अफेयर्स की एक खबर पर क्लिक किया और उसे पढ़ने के बाद दूसरी खबर पर जाने के लिए अधिक समय लगा तो ऐसी एप्प से काफी परेशानी हो सकती है. इसके समाधान के तौर पर जागरण जोश की करेंट अफेयर्स एप्प एक क्लिक पर तुरंत कारवाई करती है.

अन्य एप्प
इसके अतिरिक्त आप सरकारी विभागों जैसे दूरदर्शन, सूचना प्रसारण मंत्रालय, ऑल इंडिया रेडियो तथा इग्नू आदि के एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें दी गयी जानकारी से आप स्वयं को करेंट अफेयर्स तथा सम्बंधित विषयों के बारे में जानकार रख सकते हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News