राजधानी नयी दिल्ली में 03 नवम्बर 2017 को शुरू हुये ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ में केंद्र सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर किए. जिनमें लगभग 68 हजार करोड़ के निवेश की सहमति बनी है.
भारत में पहली बार विश्व खाद्य सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘निवेश बंधु’ (http://foodprocessingindia.co.in/) पोर्टल या इन्वेस्टर फ्रेंड का शुभारंभ किया. जिस पर निवेशकों को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिल सकेगी. पोर्टल पर केंद्र व राज्य सरकारों की नीतियां तथा खाद्य प्रसंस्करण प्रक्षेत्र के अंतर्गत दी जा रही रियायतों की जानकारी उपलब्ध होगी.
भारत ने स्वदेशी ग्लाइड बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
03 नवम्बर 2017 से 05 नवम्बर 2017 तक चलने वाले इस मेले और प्रदर्शनी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल की मौजूदगी में 13 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये.
इनमें पेप्सीको ने 13 हजार करोड़ रुपये और कोकाकोला ने 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश हेतु समझौता किया है.
भारतीय कंपनियों में पतंजलि और आईटीसी ने 10-10 हजार करोड़ रुपये के निवेश समझौते किये हैं. इन कंपनियों ने अपने संयंत्र लगाने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये.
समझौता करने वाली अन्य कंपनियों में आमेजन ने खाने-पीने के सामान के खुदरा कारोबार के लिए, संयुक्त अरब अमीरात के शराफ समूह ने कृषि उत्पादों के संग्रह, प्रसंस्करण और निर्यात के लिए तथा येस बैंक ने खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए करार किये हैं.
जननी फूड्स, मेट्रो कैश एंड कैरी, ब्रिटानिया, ब्राह्मिन फूड्स, एग्री वेर्सा आदि कंपनियों ने भी खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश के लिए समझौता किया है.
आँध्र प्रदेश सरकार के साथ भी विभिन्न कंपनियों ने चार हजार करोड़ रुपये के निवेश के 17 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये.
खाद्य मंत्री हरसिमरन कौर के अनुसार सरकार इस क्षेत्र में निवेश हेतु वैश्विक तथा भारतीय खाद्य कंपनियों में बड़े पैमाने पर रुचि जगाने में सफल रही है. इन निवेशों से (2022 तक) किसानों की आय दुगुनी करने और रोजगार बढ़ाने का लक्ष्य हासिल करने में भी मदद मिलेगी.”
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
‘वर्ल्ड फूड इंडिया में आमेजन इंडिया, एम्वे, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कारगिल, एशिया पैसिफिक, कोका कोला इंडिया, डैनफोस, फ्यूचर समूह, ग्लैक्सोस्मिथक्लिन, आईटीसी, मेट्रो कैश एंड कैरी, नेस्ले, पेप्सीको इंडिया, शराफ समूह तथा वॉलमार्ट समेत विभिन्न कंपनियों के प्रमुखों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation