चीन और पाकिस्तान की वायु सेनाओं ने 08 सितम्बर 2017 से संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास शुरू कर दिया. दोनों देशों के संयुक्त अभ्यास में चीन और पाकिस्तान की ओर से नवीनतम लड़ाकू व एडब्ल्यूएसीएस, जेट एवं अवाक्स विमान उतारे गए हैं. चीन में आयोजित किया जा रहा यह सैन्य अभ्यास 27 सितंबर 2017 तक जारी रहेगा.
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) एयरफोर्स के प्रवक्ता शेन जिंके के अनुसार 'चीन ने केजी-200 एडब्ल्यूएसीएस सहित जे-11 जंगी विमान, और जेएच-7 जंगी बमवर्षक लड़ाकू विमान, के जे -200 अवाक्स विमान, तथा जमीन से आकाश में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली तैनात की है. रडार कर्मी, आदि को भी अभ्यास में लगाया है.
एडब्ल्यूएसीएस के बारे में-
एडब्ल्यूएसीएस एक वायुवाहित चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली है. आसमान की सुरक्षा के लिए यह एक गतिशील, लंबी दूरी का रडार निगरानी और नियंत्रण केंद्र की तरह काम करता है. इस सैन्य अभ्यास में चीनी नौसेना के विमानन सैनिक भी भाग ले रहे हैं.
एयरफोर्स के प्रवक्ता शेन जिंके के अनुसार 'पाकिस्तान की ओर से जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट और 'शाहीन वीआइ' नामक समय पूर्व चेतावनी विमान अभ्यास में भाग ले रहे हैं. एक विश्वस्तरीय वायु सेना के निर्माण को, हमें विदेशी सेनाओं से सीखने तथा कई कार्यो को एकसाथ पूरा करने के लिए अपनी क्षमता में सुधार की आवश्यकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation