चीन ने मौसम संबंधी नए उपग्रह का 15 नवम्बर 2017 सफल प्रक्षेपण किया. यह मौसम संबंधी उपग्रह दुनिया की सभी मौसमों की तीन आयामी और बहुउपयोगी सुदूरसंवेदी तस्वीरें उपलब्ध कराएगा. लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट ने उत्तरी चीन के शांक्शी प्रांत में तईयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से फेंगयुन-3डी उपग्रह के साथ उड़ान भरी.
केंद्र सरकार ने ई-पता (e-address) का शुभारम्भ किया
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की सूचना के अनुसार उपग्रह ने अंतरिक्ष की कक्षा में प्रवेश कर लिया. इस प्रक्षेपण के माध्यम से चीन ने भू-स्थिर कक्षा में स्थित अपने मौसम संबंधी उपग्रहों को और उन्नत बनाया है.
यह उपग्रह सितंबर 2013 में अंतरिक्ष में छोड़े गए फेंगयुन-3सी उपग्रह के साथ एक नेटवर्क बनाएगा जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी और ग्रीनहाउस गैसों की निगरानी बढ़ेगी. इस नेटवर्क से चीन के आपदा राहत कार्य को मदद मिलेगी.
लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट-
फेंगयुन-3डी उपग्रह और लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट शंघाई एकेडमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नॉलजी ने विकसित किया है. यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 254वां मिशन है. चीन ने रॉकेट की मदद से दो बेदोउ-3 उपग्रहों को भी अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित किया.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
प्रमुख तथ्य-
- चीन द्वारा किए गए मौसम संबंधी उपग्रह के प्रक्षेपण से मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.
- उपग्रह के माध्यम से दुनिया की सभी मौसमों की तीन आयामी तस्वीरें उपलब्ध होंगी.
- फेंगयुन-4 चीन की दूसरी पीढ़ी का पहला मौसम उपग्रह है.
- सर्वोच्च कक्षा में स्थापित किया जाने वाला यह देश का पहला मात्रात्मक दूरसंवेदी उपग्रह है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation