उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह घोषणा की गयी कि शहीदों के गावों को मुख्य मार्ग तक जोड़ा जायेगा. उन्होंने इस संबंध में गौरव पथ नाम से सरकारी योजना आरंभ की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पीएमएवाई, मनरेगा, पीएमजीएसवाई, यूपीएसआरएलएम और पेयजल योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा.
उत्तर प्रदेश के सभी सीडीओ और संयुक्त विकास आयुक्तों की बैठक में 11 अक्टूबर 2017 को मुख्यमंत्री ने गांवों में व्यापक सुधार के निर्देश देते हुए इस योजना की घोषणा की.
मुख्य बिंदु
• योगी सरकार ने यह भी निर्णय लिया कि शहीदों को सम्मान देने के लिए गांव में शहीद की मूर्ति भी लगाई जायेगी.
• इन गांवों के एंट्री पॉइंट पर एक बड़ा द्वार भी बनाया जाएगा और मुख्य संपर्क मार्गों को गौरव पथ नाम दिया जाएगा.
• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले के मुख्य विकास अधिकारियों (सीडीओ) को कारगिल युद्ध से अब तक शहीद हुए सैनिकों और अर्द्घसैनिक बलों के जवानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
• सूची तैयार होने के बाद सरकार शहीदों के गांवों में ये काम शुरू करेगी. इसका उत्तरदायित्व ग्राम विकास विभाग को दिया गया है.
राज्यवार हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें
ग्रामीण विकास के लिए वॉट्सएप्प ग्रुप
• गांवों में विकास योजनाओं की हकीकत जाने के लिए विकास खंड स्तर पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाए जाएंगे.
• इन ग्रुप से शासन के अधिकारियों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि वे जान सकें कि क्या काम हो रहा है.
• मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड के अधिकारियों को बार-बार लखनऊ बुलाने की बजाय स्वयं गांवों में जाएं.
• गांवों में सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभार्थी कौन हैं, इसकी जानकारी ग्राम सभा के भवनों की दीवारों पर लाभार्थियों के नाम लिखकर दी जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation