पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो 9 जनवरी 2017 को फीफा द्वारा वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चयनित किये गये. उन्होंने लियोनल मेसी को पीछे छोड़ते हुए चौथी बार यह पुरस्कार प्राप्त किया.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मेड्रिड के लिए फॉरवर्ड खिलाड़ी के तौर पर भी खेलते हैं. उन्होंने दिसंबर 2016 में बैलेन डी’ओर पुरस्कार भी जीता था.
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के चुनाव में रोनाल्डो को 34.54 प्रतिशत वोट मिले जबकि मेसी को 26.42 और ग्रिज़मैन को 7.53 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए.
अन्य विजेता:
• सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला फुटबॉल खिलाड़ी: कार्ली लॉयड
• सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष कोच: क्लौडियो रानेरी
• सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला कोच: सिल्विया नेइड
• फीफा पुसकास अवार्ड: मोहम्मद फैज़ सुबरी
• फीफा फैन अवार्ड: बोरुस्सिया दोर्टमंद एवं लिवरपूल सपोर्टर्स
• फीफा फेयर प्ले अवार्ड: एटलेटिको नेसिओनाल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
• रोनाल्डो को इससे पूर्व वर्ष 2008, 2013 तथा 2014 में फीफा द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चयनित किया गया.
• रोनाल्डो ने वर्ष 2016 में खेले गये 57 मैचों में 55 गोल किये तथा 16 गोलों में सहयोगी भूमिका निभाई.
• वे बैलेन डी’ओर पुरस्कार भी चार बार (2008, 2013, 2014, 2016) जीत चुके हैं.
• वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने चार बार यूरोपियन गोल्डन शू पुरस्कार जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation