ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में 70 भारतीय शब्द जोड़े गये

Oct 27, 2017, 15:17 IST

ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किये गये इन 70 भारतीय शब्दों को विभिन्न भारतीय भाषाओं जैसे तेलुगु, तमिल, हिंदी, बंगाली तथा गुजराती से लिया गया है.

Oxford English Dictionary
Oxford English Dictionary

ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में 70 भारतीय शब्द जोड़े गये

सितंबर 2017 संस्करण हेतु प्रकाशित ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में दादागिरी, सूर्यनमस्कार, अन्ना, अच्छा तथा बापू जैसे चुनिंदा शब्द शामिल किये गये.

इन 70 भारतीय शब्दों को विभिन्न भारतीय भाषाओं जैसे तेलुगु, तमिल, हिंदी, बंगाली तथा गुजराती से लिया गया है. ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के सितंबर संस्करण में 1000 से अधिक नये शब्द शामिल किये गये हैं.

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भारतीय भाषाओं के 'अन्ना' के साथ 'अच्छा', 'अब्बा' जैसे अलग-अलग शब्दों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है. 'बड़े भाई' को तेलुगू भाषा में अन्ना कहते हैं. जो अब डिक्शनरी में शामिल हो गया है. वहीं उर्दू के शब्द 'अब्बा' को भी शामिल किया गया है, जिसका मतलब है 'पिता'.

CA eBook


हिंदी शब्द 'अच्छा' का मतलब 'ओके' पहले से ही डिक्शनरी से जुड़ा हुआ था, लेकिन नए संस्करण में जुड़े इस शब्द का मतलब आश्चर्य, संदेह और खुशी जाहिर करने वाली भावना है.

ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में जोड़े गये शब्द

जय

जी

माता

अब्बा

दीदी

अन्ना

बापू

चाचा

भवन

देश

देवी

चमचा

जुगाड़

दादागिरी

चौधरी

भिंडी

कीमा

मिर्च

नमकीन

मिर्च मसाला

गोश्त

वड़ा

गुलाब जामुन

टिक्का मसाला

दिया

फंडा

अच्छा

बस

बड़ा

बड़ा दिन

गुल्ली

कुंड

झुग्गी

हाट

नगर

निवास

किला

चक्का जाम

टप्पा

लंच होम

नई

नाटक

टाइमपास

दम

बोरवेल

सेवक

सेविका

चुप

सूर्य नमस्कार

कजन भाई, कजन बहन

ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी प्रत्येक वर्ष मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में चार बार नवीन संस्करण प्रकाशित करती है. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस का मानना है कि जीवन से जुड़े सभी कार्यों को डिक्शनरी में शामिल किया जाना चाहिए.

हिंदी करेंट अफेयर्स 2017

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News