राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेरोम एच पावेल को अमेरिकी केंद्रीय फेडरल रिजर्व बैंक का प्रमुख नियुक्त किया है. जेरोम एच पावेल अभी तक फेडरल रिजर्व के गवर्नर के पद पर कार्यरत थे. पावेल के पास ऐसी प्रतिभा और समझ है जिससे वे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मार्गदर्शन कर सकते हैं.
मोहम्मद अली जिन्ना की एकमात्र संतान दीना वाडिया का निधन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की मौजूदा प्रमुख जेनेट येलेन को फिर से नियुक्त नहीं करने का फैसला किया. हालांकि राष्ट्रपति ने पिछले चार साल से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में उनकी भूमिका की काफी सराहना की. अमेरिका में जेनेट येलेन पहली महिला हैं जिन्होंने यह प्रमुख पद सफलतापूर्वक संभाला.
राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डेन में आयोजित समारोह में पावेल के बारे में कहा, ‘‘वह काफी मजबूत, प्रतिबद्ध और बुद्धिमान हैं’’. ‘पावेल के रिकार्ड के दृष्टिगत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनमे भरोसा व्यक्त किया है.
जेरोम एच पावेल किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मार्गदर्शन देने की पूरी क्षमता रखते हैं. पावेल की नियुक्ति के मामले में अबभी अमेरिकी सीनेट की मंजूरी की आवश्यकता है. फेडरल रिजर्व के बोर्ड आफ गवर्नर का सदस्य बनने के समय जेरोम एच पावेल इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं.
विस्तृत current affairs
जेरोम हेडन पॉवेल-
जेरोम हेडन पॉवेल फेडरल रिजर्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य हैं. उनका जन्म फरवरी 1953, में वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ. उन्होंने जॉर्जटाउन लॉ (1979), प्रिंसटन विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation