स्थानीय प्रबंधन समिति (एलओसी) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) ने 4 सितम्बर 2017 को फीफा अंडर-17 विश्व कप का आधिकारिक गाना लॉन्च किया.
अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गीत 'कर के दिखला दे गोल' के बोल लिखे हैं और प्रीतम ने इसका संगीत दिया है.
इस गाने को सुनीधी चौहान, नीति मोहन, बाबुल सुप्रियो, शान, पापोन, मीका ने अपनी आवाज दी है और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इसमें रैप किया है. गाने का वीडियो 01 मिनट 31 सेकण्ड का है, जिसे हिन्दी में गाया गया है.
इस गीत के जरिए दिखाया गया है कि किस प्रकार भारत फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन का इंतजार कर रहा है. एक महीने तक चलने वाले फीफा अंडर 17 विश्वकप के मैच भारत के 6 अलग-अलग शहरों में आयोजित किये जाएंगे.
इसमें बाइचुंग भूटिया, महिला फुटबॉल खिलाड़ी बाला देवी, गायक शान और पापोन के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर को भी देखा जा सकता है.
फीफा अंडर-17 विश्व कप के बारे में:
• फीफा टूर्नामेंट अंडर-17 विश्व कप का आयोजन 06 अक्टूबर 2017 से 28 अक्टूबर 2017 तक छह स्थलों पर किया जाएगा.
• यह भारत द्वारा आयोजित पहली फीफा टूर्नामेंट है.
• फीफा टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 अक्टूबर 2017 को कोलकाता में साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
• इस टूर्नामेंट में 24 टीमें शामिल हो रही है.
• टूर्नामेंट में कुल 52 मैच खेले जाने है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation