भारत में तीन स्मार्ट शहरों के विकास के लिए भारत एवं अमेरिका के बीच जनवरी 2015 के चौथे सप्ताह में टास्कफोर्स के गठन पर सहमति बनी. इसके तहत इलाहाबाद, अजमेर और विशाखापत्तनम को संयुक्त रूप से स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जायेगा.
केंद्रीय शहरी विकासमंत्री एम वेंकैया नायडू और अमेरिका की वाणिज्य मंत्री पेनी प्राइजकर के बीच टास्कफोर्स के गठन से संबंधित फैसला किया गया. अमेरिका द्वारा भारत में तीन स्मार्ट शहरों के विकास के तहत अमेरिकी व्यापार और विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) की मदद से भारत में स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी.
विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने देशभर में 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने की योजना बनाई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation