आइसीसी ने श्रीलंका के ऑलराउंडर दसुन शनाका को नागपुर टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में जुर्माना लगाया है. सजा के तौर पर ऑलराउंडर दसुन शनाका को तीन डिमेरिट प्वाइंट्स दिए गए. साथ ही उनकी मैच फीस से 75 फीसदी की कटौती करने के आदेश जारी किए गए हैं.
आइसीसी के अनुसार यह घटना नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन 50वें ओवर के दौरान हुई. उस समय भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी. शनाका गेंद के धागे को काटते पाए गए और उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई.
मध्य प्रदेश सरकार ने बलात्कार मामले में कानून संशोधन को स्वीकृति प्रदान की
इस टेस्ट मैच के अंपायरों ने मैच रेफरी डेविड बून को दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद शनाका आइसीसी की आचार संहिता के मुताबिक धारा 2.2.9 के तहत दोषी पाए गए. इसमें खिलाड़ी को गेंद की स्थित बदलने की कोशिश के लिए सजा दी प्रदान की जाती है.
मैच रेफरी डेविड बून के अनुसार दसुन शनाका के क्रिकेट करियर की अभी शुरुआत हुई है और मुझे यकीन है कि इसके बाद भविष्य में वो गेंद की स्थिति को बदलने की कोशिश नहीं करेंगे.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
ऑलराउंडर दसुन शनाका के अब तीन डिमेरिट प्वाइंट्स हो गए हैं और अगर 24 महीने के अंदर उनके एक और प्वाइंट हो जाता है तो वह या तो एक टेस्ट मैच या फिर दो वनडे या दो टी20 मैचों के लिए सस्पेंड किए जा सकते हैं. इसमें से जो भी क्रिकेट मुकाबले पहले होंगे उसमें वो नहीं खेल पाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation