भारत और बंगलादेश की सेनाएं 06 नवम्बर 2017 से मिजोरम के वैरांगटे और मेघालय के उमरोई में आतंकवाद निरोधक सैन्य कार्रवाई का संयुक्त अभ्यास 'एक्स संप्रति-2017' शुरू किया. यह अभ्यास 11 नवंबर 2017 तक चलेगा.
इस संयुक्त अभ्यास से दुनिया को एक मजबूत संकेत मिल जाएगा कि भारत और बांग्लादेश आतंकवाद के खतरे को समझते हुए इससे उबरने के लिए एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
पढ़ें: हिंदी करेंट अफेयर्स 2017
मुख्य तथ्य:
• इस संप्रति अभ्यास में बांग्लादेश की सेना के 14 अधिकारी तथा भारतीय सेना के 20 अधिकारी शामिल हैं.
• यह सैन्य अभ्यास एक साल बांग्लादेश और दूसरे साल भारत में होता है. इसका मकसद दोनों पड़ोसी देशों की सेनाओं के मध्य सकारात्मक संबंध बनाना है.
• दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को बेहतर बनाने के लिए इसे हर साल किया जाता है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों के बीच सहयोग को बढ़ाना भी मकसद है.
• यह अभ्यास वैरांगटे में उग्रवाद निरोधक एवं जंगल युद्धकला विद्यालय तथा उमरोई में संयुक्त प्रशिक्षण नोड में आयोजित किया गया.
• यह अभ्यास वर्ष 2016 में बंगलादेश में ढाका के समीप तंगाइल में तथा वर्ष 2015 में पश्चिम बंगाल के बिन्नागुड़ी में आयोजित किया गया था. पहला अभ्यास वर्ष 2010 में असम के जोरहाट में हुआ था.
भारत-बांग्लादेश संबंध:
भारत और बांग्लादेश दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश हैं और आमतौर पर उन दोनों के बीच संबंध मैत्रीपूर्ण रहे हैं, हालांकि कभी-कभी सीमा विवाद होते हैं. बांग्लादेश की सीमा तीन ओर से भारत द्वारा ही आच्छादित है. ये दोनो देश सार्क, बिम्सटेक, हिंद महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ और राष्ट्रकुल के सदस्य हैं.
विशेष रूप से, बांग्लादेश और पूर्व भारतीय राज्य जैसे पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा बंगाली भाषा बोलने वाले प्रांत हैं. भारत और बांग्लादेश अपने 68 साल पुराने द्विपक्षीय सीमा विवाद को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच रहे हैं.
पढ़ें: अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation