वीनस इज़राइल द्वारा प्रक्षेपित किया गया पहला पर्यावरण अनुसंधान सेटेलाईट है. इसे 02 अगस्त 2017 को फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित किया गया.
वीनस नाम से इस सेटेलाईट को इज़राइल की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी तथा फ्रांस के नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज़ (सीएनईएस) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है.
वीनस को इस श्रेणी का विश्व का सबसे छोटा सेटेलाईट माना जा रहा है. यह मृदा, वनस्पति, जल, कृषि, पानी और वायु की गुणवत्ता और पर्यावरण के अन्य पहलुओं का अध्ययन करने के लिए वृहद क्षेत्रों का सर्वेक्षण और निगरानी करने के लिए तैयार किया गया है.
वीनस की मुख्य विशेषताएं
• वीनस माइक्रो-सेटेलाईट द्वारा वनस्पति और पर्यावरण निगरानी का कार्य करेगा.
• इसे वेगा प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया. इसका भार केवल 265 किलोग्राम है.
• वीनस ने पृथ्वी की कक्षा तक पहुंचने के लिए एक घंटा 37 मिनट एवं 18 सेकेंड का समय लिया. इसके अतिरिक्त इसने 720 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सूर्य-सिंक्रनाइज़ कक्षा तक पहुंचने के दो दिन का समय लिया.
• इस सेटेलाईट द्वारा ली गयी तस्वीरें एक सप्ताह बाद पृथ्वी पर पहुचेंगी.
• यह सेटेलाईट अगले साढ़े चार वर्षों तक ऊपरी कक्षा में रहेगा इसके बाद यह निचली कक्षा में स्थानांतरित हो जायेगा.
• वीनस 48 घंटों में 29 बार घूर्णन पूरा करेगा.
• यह प्रत्येक दिन दर्जनों फोटो लेगा तथा प्रत्येक फोटो 730 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगी.
• यह सेटेलाईट प्रत्येक दो दिन बाद उसी क्षेत्र की फोटो लेगा जिससे यह उस क्षेत्र के पर्यावरण में होने वाले बदलावों का पता लगा सकेगा.
• प्रत्येक फोटो को 12 भिन्न सेंसरों की मदद से तथा अलग-अलग वेव लेंग्थ से लिया जायेगा. इसका अर्थ हुआ कि प्रत्येक फोटो में 12 अलग-अलग तरह का डाटा मौजूद रहेगा.
• वीनस में असंख्य रंगों की मौजूदगी के कारण यह उन तस्वीरों को भी ले सकेगा जिन्हें मानव आँखों द्वारा देखा नहीं जा सकता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation