असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 05 अक्टूबर 2017 को यह घोषणा की कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) गुवाहाटी में एक शोध केंद्र स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा इसरो के अध्यक्ष ए.एस. किरन कुमार के साथ गोपीनाथ बोरदलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बैठक के बाद की गयी.
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह शोध केंद्र भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों और उद्यमियों के लिए बनाया जायेगा. साथ ही इससे इसरो द्वारा इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम खोले जायेंगे.
मुख्य बिंदु
• इसरो के इस शोध केंद्र से ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से डेटा बनाना, भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईसी) और असम में विकास का विस्तार करने के लिए सैटेलाइट रिमोट सेसिंग के संभावनाओं का पता लगाने के लिए भूस्थानिक प्रोद्यौगिकी में मदद मिलेगी.
• इस शोध केंद्र द्वारा रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बाढ़ चेतावनी, मृदा क्षरण तथा भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी.
• असम के विकास हेतु मुख्यमंत्री ने एकीकृत अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी स्थापित करने का आग्रह किया.
• मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इसरो अध्यक्ष से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के साथ समन्वित करने का भी अनुरोध किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation