इसरो द्वारा गुवाहाटी में शोध केंद्र खोलने की घोषणा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों और उद्यमियों के लिए बनाया जायेगा. इससे इस क्षेत्र में विकास के नए आयामभी खुलेंगे.

Oct 6, 2017, 12:46 IST
ISRO to open a search center in Guwahati
ISRO to open a search center in Guwahati

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 05 अक्टूबर 2017 को यह घोषणा की कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) गुवाहाटी में एक शोध केंद्र स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा इसरो के अध्यक्ष ए.एस. किरन कुमार के साथ गोपीनाथ बोरदलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बैठक के बाद की गयी.

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह शोध केंद्र भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों और उद्यमियों के लिए बनाया जायेगा. साथ ही इससे इसरो द्वारा इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम खोले जायेंगे.

CA eBook

मुख्य बिंदु

•    इसरो के इस शोध केंद्र से ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से डेटा बनाना, भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईसी) और असम में विकास का विस्तार करने के लिए सैटेलाइट रिमोट सेसिंग के संभावनाओं का पता लगाने के लिए भूस्थानिक प्रोद्यौगिकी में मदद मिलेगी.

•    इस शोध केंद्र द्वारा रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बाढ़ चेतावनी, मृदा क्षरण तथा भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

•    असम के विकास हेतु मुख्यमंत्री ने एकीकृत अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी स्थापित करने का आग्रह किया.

•    मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इसरो अध्यक्ष से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के साथ समन्वित करने का भी अनुरोध किया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News