केरेन पियर्स 27 नवम्बर 2017 को संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत नियुक्त की गई. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में जज के पद के लिए हुए हालिया चुनाव में भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने राजदूत मैथ्यू राइक्रॉफ्ट को पद से हटा दिया तथा केरेन पियर्स संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की नई राजदूत नियुक्त नियुक्त की गई हैं.
यह भी पढ़ें: सौम्या स्वामीनाथन डब्ल्यूएचओ की उप-महानिदेशक चयनित
केरेन पियर्स:
• करेन पियर्स का जन्म 23 सितंबर 1959 को हुआ था.
• केरेन पियर्स इस विश्व संस्था में ब्रिटेन के राजदूत पद पर नियुक्त की गई पहली महिला हैं.
• वे न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्थायी उप-प्रतिनिधि रह चुकी हैं.
• हाल तक वे जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की स्थाई प्रतिनिधि थीं.
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के स्थायी मिशन ने केरेन पियर्स को इस पद पर नियुक्त करने की कोई वजह नहीं बताई.
गौरतलब है कि आईसीजे में जज के एक पद के लिए हुए हालिया चुनाव में ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड को सफलता नहीं मिल सकी थी. भारत के जज दलवीर भंडारी संयुक्त राष्ट्र महासभा में करीब दो-तिहाई वोट प्राप्त कर इस पद पर निर्वाचित हुए थे.
संयुक्त राष्ट्र:
संयुक्त राष्ट्र एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसके मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय कानून को सुविधाजनक बनाने के सहयोग, अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, मानव अधिकार और विश्व शांति के लिए कार्यरत है. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र पर 50 देशों के हस्ताक्षर होने के साथ हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation