डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन को नवंबर 2017 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का उपमहानिदेशक नियुक्त किया गया. स्वामीनाथन डब्लूएचओ में इस पद को हासिल करने वाली पहली भारतीय नागरिक हैं.
उनके उत्तरदायित्वों में संगठन के कार्यक्रमों की देख-रेख करना विशेष रूप से शामिल है. डब्लूएचओ की ओर से किये गये ट्वीट द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई. डब्लूएचओ के डायरेक्टर ट्रेडोस अधनोम गेब्रेयेसस ने हाल ही में अपनी सीनियर लीडरशीप टीम के बारे में जानकारी दी जिसमें सौम्या स्वामीनाथन का नाम भी शामिल था.
वे इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की प्रमुख भी रह चुकी हैं. वे क्षयरोग तथा एचआईवी संक्रमण के क्षेत्र की विशेषज्ञ मानी जाती हैं. वे दिसंबर 2017 से जिनेवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन में उपमहानिदेशक पद का कार्यभार संभालेंगी.
यह भी पढ़ें: रितु फोगाट ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता
सौम्या स्वामीनाथन के बारे में
• डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन की बेटी हैं. एमएस स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति का जनक माना जाता है.
• सौम्या का अकादमिक प्रशिक्षण भारत, ब्रिटेन, उत्तरी आयरलैंड तथा अमेरिका में हुआ है.
• सौम्या वर्तमान में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) में डायरेक्टर जनरल हैं.
• सौम्या भारत की प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ हैं, उन्हें क्लिनिकल केयर और अनुसंधान में 30 वर्षों का अनुभव हासिल है.
• उनकी उपलब्धियों में उनके द्वारा क्षय रोग पर किए गये अनुसंधान के लिए उन्हें जाना जाता है. उनके द्वारा किये गये अनुसंधान के आधार पर ही भारत में विभिन्न प्रभावी कार्यक्रम तैयार किए गये.
• वे वर्ष 2009 से 2011 तक यूनिसेफ के लिए को-ऑर्डिनेटर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने जिनेवा में ट्रॉपिकल बीमारियों पर काम किया.
• इसके अतिरिक्त वे डब्लूएचओ और ग्लोबल एडवाइजरी बॉडी का हिस्सा भी रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation