मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 17 सितम्बर 2017 को सिंगापुर ग्रांप्रि फॉर्मूला वन रेस जीती. इस जीत से लुईस हैमिल्टन को 25 अंक मिले जिससे उन्होंने चैंपियनशिप में सेबेस्टियन वेटेल पर 28 अंकों की बढ़त बना ली. सेबेस्टियन वेटेल के 235 के मुकाबले लुईस हैमिल्टन के 263 अंक हो गए है. यह हैमिल्टन की लगातार तीसरी जीत है और इस सीजन में सातवीं जीत है.
सेबेस्टियन वेटेल के 235 के मुकाबले लुईस हैमिल्टन के 263 अंक हो गए है. फोर्स इंडिया के लिए भी यह रेस अच्छी रही जहां 12वें स्थान से शुरुआत करने वाले सर्जियो पेरेज पांचवें स्थान पर रहे तो वही एस्तेबान ओकोन भी दसवें स्थान पर रेस खत्म कर टीम को दोहरे अंक दिलाने में कामयाब रहे.
पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ ख़िताब जीता
रेड बुल के डेनियल रिकियार्डो दूसरे स्थान पर और मर्सिडीज के वालेटेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे.
लुईस हैमिल्टन के बारे में:
• लुईस हैमिल्टन का जन्म 7 जनवरी 1985 को हुआ था.
• लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के फार्मूला वन ड्राईवर हैं.
• अमेरिकी धावक कार्ल लुईस के नाम पर हैमिल्टन का नाम का नामकरण किया गया था.
• वे वर्ष 2007 में फार्मूला वन के अपने पहले सीजन में खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाये.
• उन्होंने प्रत्येक सीजन में एक रेस जीती है, ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.
• वे फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
• उन्हें वर्ष 2014 में बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर ख़िताब मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation