पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकॉम अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के खिलाड़ी फोरम में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय होंगी.
मैरीकॉम को लुसाने में 11 नवंबर से 13 नवंबर 2017 तक होने वाले आठवें आईओसी खिलाड़ी फोरम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसी कार्यक्रम के दौरान हालांकि वियतनाम में एशियाई चैंपियनिशप भी 02 नवंबर से 12 नवंबर 2017 तक होगी. इस महीने होने वाले ट्रायल के बाद अगर मैरीकॉम को टूर्नामेंट के लिए चुना जाता है तो उनका आईओसी के कार्यक्रम में हिस्सा लेना असंभव हो जाएगा.
मराठी पत्रकार व लेखक अरूण साधु का निधन
मैरीकॉम के बारे में:
• मैरीकॉम का जन्म 1 मार्च 1983 को मणिपुर में हुआ था.
• वे एक भारतीय महिला मुक्केबाज हैं.
• मैरीकॉम पांच बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं.
• मैरीकॉम एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता के अलावा कई बार की एशियाई चैंपियन भी हैं.
• मुक्केबाजी की वैश्विक संस्था के वार्षिक पुरस्कारों में मैरीकॉम को एआईबीए लीजेंड्स अवार्ड से नवाजा गया था.
• उन्होंने वर्ष 2010 के ऐशियाई खेलों में काँस्य पदक तथा वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया.
• उनके जीवन पर एक फिल्म भी बनी जिसका प्रदर्शन 2014 मे हुआ. इस फिल्म में उनकी भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई.
• मैरीकॉम ने वर्ष 2001 में प्रथम बार नेशनल वुमन्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती. अब तक वे 10 राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी है.
• उन्हें वर्ष 2003 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया.
• उन्हें वर्ष 2006 में पद्मश्री और वर्ष 2009 में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया.
राजीव महर्षि ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में शपथ ग्रहण की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation