अमेरिकी रेटिंग्स एजेंसी मूडीज ने 17 नवंबर 2017 को भारत को रैंकिंग में एक पायदान का फायदा देते हुए भारत की रेटिंग बीएए2 (BAA2) करने की घोषणा की. मूड़ीज़ ने भारत को स्टेबल आउटलुक देते हुए भारत की रेटिंग बीएए2 कर दी.
बीएए3 रेटिंग का अर्थ है कि यह सबसे कम निवेश वाली स्थिति है. पिछले वर्ष भारत को यही रेटिंग दी गयी थी. इस रेटिंग में बदलाव से पता चलता है कि भारत में निवेश का माहौल सुधरा है. इसलिए रेटिंग को बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दिया गया है.
मुख्य बिंदु
• मूडीज ने भारत सरकार के बॉन्ड की रेटिंग बीएए2 कर दी है और इसके शॉर्ट टर्म लोकल करेंसी की रेटिंग भी पी-2 से पी-3 कर दिया.
• इस रेटिंग में बदलाव अर्थात् मूडीज़ के अनुसार भारत में निवेश का माहौल सुधरा है.
• अमेरिका की रेटिंग एजेंसी मूडीज़ के अनुसार आर्थिक सुधारों से तेज वृद्धि होगी.
• वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी और वित्त वर्ष 2019 में 7.5 फीसदी रहना संभव है.
• मूडीज़ के अनुसार, रेटिंग में सुधार देश की सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों, उनका अर्थव्यवस्था पर किस तरह का असर पड़ रहा है उन आधारों पर लिया जाता है.
यह भी पढ़ें: 178 वस्तुओ पर जीएसटी की परिवर्तित दर प्रभावी
इससे पूर्व विश्व बैंक के ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नस सूची के अनुसार भारत ने 30 अंकों की वृद्धि दर्ज की थी. भारत के पिछले वर्ष के 130वें स्थान की तुलना में 30 अंकों की छलांग लगाते हुए भारत अब 100वें नंबर पर पहुंच गया. भारत का प्रदर्शन कई क्षेत्रों में पहले के मुकाबले बेहतर दर्ज किया गया.
मूड़ीज़
मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) मूडीज कॉरपोरेशन की बॉण्ड-क्रेडिट की रेटिंग करने वाली कम्पनी है. इसको संक्षेप में केवल 'मूडीज़' कहा जाता है. मूडीज़ की निवेशक सेवा वाणिज्यिक और सरकारी संस्थाओं के द्वारा जारी किए गए बॉण्डों पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय अनुसंधान प्रदान करती है. मूडीज़ का नाम दुनिया की सबसे बड़ी तीन क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में स्टैंडर्ड एंड पुअर्स और फिच समूह के साथ शामिल है. कंपनी एक मानकीकृत रेटिंग पैमाने का उपयोग करके उधारकर्ताओं की ऋणपात्रता को रैंक देती है. मूडीज़ की स्थापना 1909 में जॉन मूडी ने स्टॉक और बॉण्ड तथा बॉण्ड और बॉण्ड रेटिंग से संबंधित सांख्यिकी का मैनुअल बनाने के लिए किया था.
यह भी पढ़ें: नवीनतम हिंदी करेंट अफेयर्स 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation