अमेरिकी वैज्ञानिकों के एक समूह ने स्मार्ट सोलर ग्रीनहाउस तैयार करने में सफलता हासिल की है. इसके तहत वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्ट सोलर ग्रीनहाउस तैयार करने में सफलता हासिल की है, जिसमें सौर ऊर्जा से बिजली तो तैयार हो ही सकेगी, साथ ही यहां पैदा होने वाले पौधों की वृद्धि भी कम नहीं होगी.
वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे पुरानी सर्पिल आकाशगंगा की खोज की
खोज से जुड़ी मुख्य बातें:
• दरअसल, ग्रीनहाउस में सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने से पौधों के पास कम रोशनी पहुंचती है, जिसका असर उनकी रफ्तार और उनके पोषण पर पड़ता है.
• अब वैज्ञानिकों ने इसी के विकल्प में नया स्मार्ट ग्रीनहाउस विकसित कर लिया है.
• वैज्ञानिक इस स्मार्ट सोलर ग्रीनहाउस में टमाटर और खीरे की पहली स्वस्थ फसल पैदा करने में भी सफल रहे हैं.
• इसके लिए ग्रीनहाउस में तैयार बिजली का ही प्रयोग किया गया. शोधकर्ताओं के मुताबिक, समान्यत: माना जाता है कि ग्रीनहाउसों में तैयार फसल स्वस्थ नहीं होती है, लेकिन यहां तैयार की गई फसल जांच में उतनी ही स्वस्थ मिली, जितनी परंपरागत तरीके से उगाने पर होती है.
• शोध से जुड़े अमेरिका में सांता क्रूज स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया (यूसी) के माइकल लोइक के मुताबिक, हमने यह साबित कर दिखाया है कि स्मार्ट ग्रीनहाउस में पौधों की वृद्धि को कम किए बिना सौर ऊर्जा से बिजली पैदा की जा सकती है. यह खोज सही मायने में बेहद रोमांचक है.
• बिजली पैदा करने वाले इस सोलर ग्रीनहाउस में एक नवीन तकनीक वैवलेंथ-सेलेक्टिव फोटोवोलेटिक सिस्टम (डब्ल्यूएसपीवीएस) का प्रयोग किया गया है.
• यह तकनीक परंपरागत फोटोवोलेटिक सिस्टम तकनीक से कम कीमत में ज्यादा कुशलता से बिजली पैदा करती है.
• इन ग्रीनहाउसों की परिकल्पना इस प्रकार की गई है कि इनकी छतों के पैनलों को पारदर्शी बनाया गया है। साथ में चमकीली मैजेंटा लुमेनिसेंट डाई लगाई गई है जो प्रकाश को अवशोषित कर पतली फोटोवोल्टिक स्टिप्स में ऊर्जा स्थानांतरित करती है, जहां से बिजली पैदा होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation