रेलवे की ई टिकटों पर मार्च 2018 तक सर्विस चार्ज नहीं लगेगा. रेलवे ने इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला किया गया.
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी का फैसला होने के बाद रेलवे ने ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग पर सर्विस चार्ज हटाने का निर्णय किया था. टिकट बुकिंग को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच ले जाने के लिए सेवा शुल्क से में छूट दी थी.
आरबीआई द्वारा रेपो रेट यथावत बनाए रखने की घोषणा
सरकार द्वारा नवंबर 2016 में शुरू की गई व्यवस्था को पहले 30 जून और फिर 30 सितंबर 2017 तक बढ़ाया गया. अब समय सीमा में और इजाफा किया गया है. इससे यात्रियों को हर टिकट की बुकिंग में बीस से चालीस रुपए का फायदा होता है. आईआरसीटीसी के माध्यम से रेलगाड़ियों के टिकट बुक करने पर सेवा शुल्क 20 से 40 रुपये के बीच लगता है.
आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग, टूरिज्म कॉरपोरेशन) के अधिकारी का कहना है कि उन्हें 33 प्रतिशत राजस्व ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग से मिलता है.
पिछले वित्त वर्ष में आईआरसीटीसी को 1500 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. इसमें से 540 करोड़ रुपये टिकट बुकिंग से मिले थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation