उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ सरकार ने प्रदेश के 1.65 लाख शिक्षामित्रों को शिक्षक भर्ती में उनके सेवाकाल के आधार पर 25 अंक तक का वेटेज देने का निर्णय किया है. साथ ही बेसिक शिक्षकों की भर्ती हेतु शैक्षिक गुणांक के अलावा सरकार लिखित परीक्षा भी आयोजित कराएगी.
यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 26 सितम्बर 2017 को लोकभवन में आयोजित बैठक में किए गए. कैबिनेट की बैठक में उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई.
आईएनएस तारासा को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया
प्राइमरी स्कूलों में लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती किए जाने का फैसला किया गया. कैबिनेट में प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को 25 फीसदी प्रवेश दिए जाने को मंजूरी प्रदान की गई.
शिक्षा विभाग ने बीते 15 अक्टूबर 2016 को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) करवाने के आदेश जारी किए. दिसम्बर 2017 में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसमें शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने का मौका प्रदान किया जाएगा और प्रतिवर्ष सेवा हेतु 2.5 अंक का वेटेज दिया जाएगा.
शशि शंकर ओएनजीसी के नए चेयरमैन नियुक्त
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के अनुसार यूपी में लिखित परीक्षा के माध्यम से बेसिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए 60 नंबर लिखित और 40 एकेडमिक के अंक होंगे. इस परीक्षा में सिर्फ टीईटी पास अभ्यर्थियों को ही मौका प्रदान किया जाएगा. शिक्षा मित्रों को अधिकतम 10 साल के लिए 25 नंबर ही दिए जाएंगें.
कैबिनेट के अन्य फैसले-
• प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया.
• 137000 पदों पर भर्तियां की जाएँगीं.
• राज्य वन नीति 2017 लागू की गई.
• 62 जिलों में पांच वृक्षों को छोड़कर बाकी के कटान की छूट मिलेगी.
• 13 जिलों में 7 वृक्ष प्रतिबंधितकिए गए.
• दीनदयाल खादी विपणन योजना में छूट मापदंड में परिवर्तन किया गया.
• पुलिस विभाग के निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण को मंजूरी प्रदान की गई.
• राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यशाला में समूह ग के कर्मी अपग्रेड किए जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation