अमेरिका ने क्यूबा के 15 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. अमेरिका ने यह कार्यवाही क्यूबा के हवाना में स्थित अमेरिकी दूतावास के राजनयिकों पर हो रहे रहस्यमयी स्वास्थ्य संबंधी हमलों को रोकने में नाकाम रहने के कारण की है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय का यह निर्णय हवाना में 21 अमेरिकी अधिकारियों के स्वास्थ्य को निशाना बना कर किए गए संदिग्ध हमलों के बीच आया. इन अधिकारियों में अचानक चक्कर आना, आघात लगना, कम सुनाई देने जैसे लक्षण दिखाई देने लगे हैं.
अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को भौतिकी का नोबेल प्रदान करने की घोषणा
विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के अनुसार ‘‘विएना समझौते के अनुरूप हमारे राजनयिको की रक्षा करने में क्यूबा के असफल रहने के कारण अमेरिका ने यह निर्णय लिया है.’’ निष्कासन के तहत क्यूबा के राजनयिकों को सात दिन के भीतर अमेरिका छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के अनुसार क्यूबा के राजनयिकों का निष्कासन दूतावास के कर्मचारियों की संख्या बराबर करने की प्रक्रिया का भी हिसा है. इससे पहले अमेरिका ने क्यूबा स्थित अपने दूतावास से 60 प्रतिशत कर्मचारियों को वापस बुला लिया था.
वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन
क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगुएज के अनुसार अमेरिअक अक यह कदम अनुचित है. उन्होंने इस मामले में अमेरिका पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. रोड्रिगुएज ने अमेरिका से इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करने का भी आग्रह किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation