प्रसिद्ध अमेरिकी मैगजीन 'फोर्ब्स' ने हाल ही में विश्व में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू रखने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की. फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में टॉप-10 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल किए गए है. कोहली ने पहली बार इस लिस्ट में जगह बनायी.
डफ ऐंड फेल्प्स की सूची के अनुसार 28 वर्षीय विराट कोहली ने क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर भारत में मोस्ट वैल्यूड सेलिब्रिटी ब्रैंड का रुतबा हासिल किया. फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप-10 सूची में शामिल विराट कोहली इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं. भारतीय कप्तान ने ब्रांड वैल्यू के मामले में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी को भी पीछे छोड़ दिया.
शर्मिला टैगोर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया
विराट कोहली और मेसी के मध्य आयरिश गोल्फर रॉरी मैक्लरॉय हैं. जिनकी ब्रैंड वैल्यू 16.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं. यह उनकी पिछली ब्रैंड वैल्यू से 27.8 फीसदी कम है. विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू 14.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है वहीं मेंसी की ब्रैंड वैल्यू 13.5 मिलियम डॉलर है.
दिग्गज टेनिस प्लेयर रोज फेडरर 37.2 मिलियन डॉलर के साथ टॉप पर हैं. उनके बाद बास्केटबॉल स्टार लेब्रॉन जेम्स हैं जिनकी ब्रैंड वैल्यू 33.4 मिलियन डॉलर है और उसेन बोल्ट 27 मिलियन डॉलर की ब्रैंड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
प्रमुख तथ्य-
- फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप-10 सूची में विराट कोहली सातवें स्थान पर हैं.
- फोर्ब्स फेब-40 की इस सूची में विराट कोहली के बाद अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी उनसे पीछे नौवीं पोजिशन पर हैं.
- विराट कोहली की एड और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई ना सिर्फ लियोनेल मैसी बल्कि गोल्फर रोरी मैक्लरॉय, स्टीफन करी से भी अधिक है.
- फोर्ब्स की टॉप टेन सूची में सबसे ज्यादा तीन गोल्फर, दो फुटबॉलर, दो बास्केटबॉल प्लेयर और 1-1 एथलीट, क्रिकेटर और टेनिस प्लेयर सम्मिलित है.
ब्रांड वैल्यू-
किसी भी खिलाड़ी की ब्रांड वैल्यू निकालने में उसकी सैलरी, बोनस, और इंवेस्टमेंट से होने वाली कमाई को नहीं जोड़ा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation