अनुराग जैन को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) का कार्यवाहक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया. अनुराग जैन ने 30 नवम्बर 2013 को सेवानिवृत्त हुए टीसीए रंगनाथन का स्थान लिया.
अनुराग जैन वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में एक संयुक्त सचिव, वित्तीय समावेशन और मुख्य सतर्कता अधिकारी रहे हैं. वह पंजाब नेशनल बैंक, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी और आईएफसीआई के बोर्ड में भी शामिल हैं.
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Export-Import Bank of India)
भारतीय निर्यात-आयात बैंक अधिनियम 1981 के अंतर्गत स्थापित एक्ज़िम बैंक, देश की एक शीर्ष वित्तीय संस्था है. भारत सरकार द्वारा बैंक को न केवल देश के निर्यातों में संवृध्दि करने बल्कि देश के विदेशी निवेश को समग्र आर्थिक विकास के साथ एकीकृत करने का अधिदेश प्राप्त है. बैंक ने विश्व में अन्य निर्यात ऋण एजेंसियों की भांति कार्य प्रारंभ किया तथा गत वर्षों में स्वयं को एक ऐसी संस्था के रूप में विकसित किया है जो अपनी विभिन्न सेवाओं तथा कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय उद्योग जगत एवं विशेष रूप से लघु एवं मध्यम उद्यमों, के वैश्वीकरण प्रयासों में एक प्रमुख उत्प्रेरकीय भूमिका निभाता है. बैंक निर्यात सेवा चक्र की प्रत्येक अवस्था में सहायता प्रदान करता है जिनमें प्रौद्योगिकी से लेकर उत्पाद विकास, निर्यात उत्पादन, निर्यात विपणन तथा पोतलदानपूर्व एवं पोतलदानोत्तर तथा विदेशी निवेश के लिए कार्यक्रम शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation